कुशलगढ़---मोहकमपुरा में नेत्र रोग परिक्षण शिविर कल

(कुशलगढ़---मोहकमपुरा में नेत्र रोग परिक्षण शिविर कल )(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहकमपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कल बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति वह मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पांच फरवरी को मोहकमपुरा में नेत्र रोग परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा  मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर में जीवन ज्योति अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर ईश्वर पाटीदार आर‌ एम  जोशी अपनी सेवाएं देंगे


टिप्पणियाँ