(कुशलगढ़- अज्ञात वाहन ने ली जीजा साले की जान मोके पर बीती रात पहुंची पाटन पुलिस आज हुआं कुशलगढ़ चिकित्सालय में पीएम)(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के सुनारीया गांव के लखु घाटी पर पाटन की ओर से आते समय दो बाईक सवारों को चपेट में लेते हुए दोनों जिजा साले इस मोत के घाट उतार दिया लोगों ने बताया की घटना बीती रात नो से साडे नो बजे की है दो बाईक सवार दुबलीया पुत्र नाथु डामोर गांव नोगामा कालीया पुलिस चौकी खवासा पुलिस थाना थांदला मध्य प्रदेश व दुसरा यूवक अ्मरत पूत्र तोलु गरवाल गांव हडाखो थाना रावटी दोनों अपनी बाईक पर बावलियापाडा के खेरवा फले में प्पू पुत्र खुमचंद कटारा के यहां नोतरे में नानुराम पुत्र सकु वह नानुराम की पत्नी सिमा को छोड़ कर वापस अपने घर जा रहें थे की लखु घाटी में एक अज्ञात वाहन ने दोनों बाईक सवार को चपेटे में ले लिया वो अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन सहित रफु चक्कर हो गया,रात को मोके पर पाटन पुलिस के हेड कांस्टेबल नारायण लाल सिपाही सतीश घटना स्थल पर पहुंचे व रात को एंबुलेंस की सहायता से दोनों जिजा साले को कुशलगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए दोनों शवों का पोस्टमार्टम आज़ किया गया, परीजनो को सुचना काफी देर से मिलीं मोके पर परिजनों ने अपनी बाईट देते बताया देखें घटना स्थल की रिपोर्ट वह फोटो
कुशलगढ़- अज्ञात वाहन ने ली जीजा साले की जान मोके पर बीती रात पहुंची पाटन पुलिस आज हुआं कुशलगढ़ चिकित्सालय में पीएम