(कुशलगढ़--12दिन से लापता यूवती का कुएं में मिला शव/(राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के पाटन पुलिस थाना क्षेत्र के दरोबडीयां गांव में गुरुवार को एक युवती का कुएं में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई युवती शंगीता पुत्री राजु पिछले 12दीनो से घर से लापता थी, लेकिन परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई, कुशलगढ़ डीएसपी संदीप सींह ने बताया की शंगीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है,
कुशलगढ़--12दिन से लापता यूवती का कुएं में मिला शव