*जिले की विभिन्न लम्बित मांगो को बजट मे स्वीकृति देने को लेकर पूर्व सांसद भगोरा ने की मुख्यमंत्री गहलोत से वार्ता*
*जयपुर।* कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत से वार्ता कर डूंगरपुर जिले की लम्बित मांगो को बजट मे स्वीकृति दिलाने की मांग की।
भगोरा ने बताया कि झोथरी, चिखली एवं सीमलवाड़ा मे पेयजल की काफी समस्या है खासकर गर्मियो मे स्थिति विकट हो जाती है भू-गर्भ मे भी जल स्तर काफी निचे चला जाता है जिससे हेन्डपम्प भी जवाब दे जाते है।
चौरासी विधानसभा के 269गाँवो मे वर्तमान मे 427050की आबादी निवास करती है जिसकी भविष्य की मांग को देखते 1140 एमसीएफटी जल की आवश्यकता रहेगी। उक्त समस्या के निराकरण हेतु कडाना बांध बेंक वाटर से सभी गाँवो को पेयजल उपलब्द कराने डीपीआर तेयार कर बजट मे वित्तिय स्वीकृति जारी की जाएं।
उन्होने बताया कि सड़क मार्ग मान्डली से धम्बोला,जोगपुर, खड़गदा, भिलुड़ा एसएच 54ए, सीमलवाड़ा बायपास वाया गड्ढापट्टा पीठ, विनोबा भावे खेल मेदान मे स्टेडियम, शिक्षण हेतु 2महाविध्यालय चिखली व झोथरी पंचायत समिति क्षेत्र मे, पेनोरमा बान्सिया गुरु गोविंद के नाम से बनाई जाएं।
भगोरा ने बताया कि सीमलवाड़ा व बिछीवाड़ा मे पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय प्रारम्भ करने व चार नए पुलिस थानो की स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया।
उन्होने बताया कि बांसवाडा से आने वाली माही हाई लेवल नहर का पानी आसपुर,सागवाड़ा व चौरासी मे सर्वे करा स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया।