इन्दिरा प्रियदर्शनी एवं गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित

इन्दिरा प्रियदर्शनी एवं गार्गी पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित


निंबाहेड़ा: ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन एवं इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा के परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। समारोह में निंबाहेड़ा तहसीलदार प्रभु लाल मेघवाल, जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाल लाल आंजना,पार्षद बंसीलाल राइवल,रवि प्रकाश सोनी,श्रीमती एकता सोनी,शमशु कमर मंसूरी,राजेश जैन,
राधाकिशन गवारिया,रोमी पोरवाल एसडीएमसी सदस्य अजीत जैन,किशोर शर्मा,
दिग्विजेंदर सिंह, प्रधानाचार्य मांगीलाल मेनारिया, अनिल सोमानी ने विशिष्ट अतिथि के पद को सुशोभित किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचासीन समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संस्था प्रधान नीतू गुप्ता द्वारा आगंतुक अतिथियों के  स्वागत उद्बोधन के साथ ही श्याम लाल आमेटा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात ब्लॉक निंबाहेड़ा की इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार प्राप्त करने वाली सुश्री वंदना कोली एवं सायरा बानो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि  बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान लाने वाली विभिन्न श्रेणी की बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जाता है जिसमें ₹100000 का नकद पुरस्कार भी दिया जाता है। साथ ही अतिथियों द्वारा गार्गी पुरस्कार हेतु चयनित लगभग 170 छात्राओं एवं 100 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन योजनाओं के फल स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किए गए।  इस अवसर पर सम्मानित छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावक विद्यालय स्टाफ व अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।आभार प्रदर्शन मनोहर लाल जैन द्वारा किया।कार्यक्रम का संचालन नीलम प्रजापति ने किया


टिप्पणियाँ