*Facebook पर हथियारों के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा,2 युवक गिरफ्तार*
*कोटा(राज.)*
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना राजस्थान के कोटा शहर के रहने वाले दो युवकों को महंगा पड़ा.कोटा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. रामगंजमंडी थाना पुलिस ने आरोपी चेतन गुर्जर को गिरफ्तार किया है,जबकि मोडक पुलिस ने तरुण को गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो अपलोड किया था. कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर पुलिस टीमें गठित कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
Facebook पर हथियारों के साथ फोटो डालना पड़ा महंगा,2 युवक गिरफ्तार*