चोमू गंगा विहार कॉलोनी मैं सोमेश्वर महादेव मंदिर मैं श्रद्धालुओं ने पेड़ गाजर दूध दही आखरी के पुष्पों सहित पूजा अर्चना की व्रत रखा तथा नव विवाहित होने ने इस मंदिर में पहली बार महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना की जिनमें सीता सीता निशा आरती ने जयगढ़ चढ़ाई तथा पूजा-अर्चना की तथा पूजा-अर्चना करने वालों में विनोद पारीक उमाशंकर वनवारी दीक्षित लालाराम मुरारी लाल ओम प्रकाश विवेक मिश्रा गयात्री हेमलता विमला चिंकी सुनीता ग्यारसी देवी सरोज कान्हा जी को आदित्य गणेश पहलवान आलोक पिंटू पारुल सचिन तनु उपस्थित रहे तथा महाशिवरात्रि की पूजा अर्चना की गई
चोमू के वार्ड नंबर 20 में सोमेश्वर महादेव मंदिर मैं शिवरात्रि की पूजा अर्चना की गई