जयपुर आमेर से जयपुर शहर बड़ी चौपड़ से चलने वाली रोडवेज सिटी बस नंबर आरजे 14 225 द्वारा कई यात्रियों को आज टिकटों में हेरफेर किया गया है तथा मनमाने शुल्क वसूल कर टिकट करा तरीके से दिया गया है तथा आज पब्लिक के आमेर श्री श्याम मंदिर मैं आज एक यात्रा जा रही है जिसके कारण आम पब्लिक का ट्रैफिक बढ़ गया है जिसका फायदा उपरोक्त बस द्वारा कंडक्टर ने उठाया है सवाल उठता है कि इस संबंध में रोडवेज विभाग क्या कार्रवाई करेगा क्योंकि ऊपर खुद भ्रष्ट अधिकारी बैठे हुए हैं
बस कंडक्टर ने वसूला मनमाना किराया यात्री परेशान