आमजन मे विश्वास हमेशा रहेगा कायम- राव अजयसिंह*
*अपने प्रिय अधिकारी को दी नम आंखो से विदाई*
*सागवाड़ा।* चितरी थानाधिकारी राव अजयसिंह की पदोन्नति हो सीआई बनने के बाद चितरी थाना मे आज 14फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे उन्होने कहा कि जनता का जो प्यार मिला है वो हमेशा बरकरार रहे पुलिस का कार्य है आमजन मे विश्वास अपराधियो मे भय वो उस पर अडिग रहते हमेशा आमजन की सेवा मे लगी रहेगी।
इस अवसर पर वागड़ संभाग भर से लोगो ने उनको विदाई देते कहा कि उनके जेसा अधिकारी मिलना बहुत कठिन है जिसने जनता के बीच रहकर जो कानुन व्यव्स्था कायम की वो एक मिसाल बन गई है।
उनके थानाधिकारी रहते अपनी जान की परवाह किये बगेर हमेशा आमजन की सेवा मे जुटे रहे। क्षेत्र की जनता उन्हे हमेशा सिंघम के रुप मे याद करेगी।
आमजन मे विश्वास हमेशा रहेगा कायम- राव अजयसिंह* *अपने प्रिय अधिकारी को दी नम आंखो से विदाई*